वरीय संवाददाता, देवघर. जिला क्रिकेट संघ की मासिक बैठक संघ के अध्यक्ष केके ठाकुर की अध्यक्षता में केके स्टेडियम स्थित कार्यालय में आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से पिछली मासिक बैठक में हुई चर्चाओं और लिये गये निर्णयों की समीक्षा की गयी, साथ ही आगामी क्रिकेट सत्र (2025-26) की तैयारियों और आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में पिच निर्माण की समीक्षा विशेष रूप से की गयी. जानकारी दी गयी कि 20 सितंबर 2025 तक पिच का निर्माण पूरा कर लिया जायेगा. वहीं खिलाड़ियों के बेहतर अनुभव के उद्देश्य से एक ग्रीन टॉप पिच तैयार करने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा और 30 सितंबर 2025 तक चलेगी. इस अवधि में इच्छुक टीमें ऑनलाइन पोर्टल के जरिये अपना पंजीकरण करा सकेगी.
सुपर डिवीजन की 12 टीमें व ए डिवीजन में 10 टीमें होंगी शामिल
चर्चा के दौरान बताया गया कि सुपर डिवीजन में कुल 12 टीमें और ए-डिवीजन में 10 टीमें शामिल होंगी. बी-डिवीजन में भाग लेने वाली टीमों की संख्या का निर्धारण पंजीकरण की अंतिम तिथि के बाद किया जायेगा. नये सत्र के अनुसार पांच अक्तूबर 2025 से सुपर डिवीजन और बी-डिवीजन के लीग मैचों की शुरुआत किये जाने की घोषणा की गयी.
बैठक में शामिल थे
उक्त बैठक के अंत में संघ के सचिव विजय झा ने सभी उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पूरे कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की. मौके पर अतिकुर्रहमान, संजय मालवीय, अनिल झा, मनोज मिश्रा, आलोक राजहंस, हिमांशु शेखर, अभय गुप्ता, राकेश पाण्डेय व अमरेंद्र कुमार उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

