23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर में डबल मिस्ट्री डेथ: भाई से फोन पर कहा- ‘मुझे डर लग रहा है’… अगले दिन खून से लथपथ मिले दंपति के शव

Deoghar Couple Murder Case: देवघर के चंदाजोरी में किराये के कमरे से दंपति का खून से लथपथ शव मिला है. एक दिन पहले वीडियो कॉल में मृतका ने अपने भाई से कहा था– “मुझे डर लग रहा है.” फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Deoghar Couple Murder Case, देवघर (अजय यादव): देवघर नगर थाना क्षेत्र के सिंघवा-चंदाजोरी मुहल्ले में बुधवार को एक भयावह घटना सामने आई. एक तीन-मंजिला किराये के मकान में पति-पत्नी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मकान के एक कमरे में दोनों का शव खून से लथपथ अवस्था में पाया गया. मृतकों की पहचान बिहार के सिवान जिले के 30 वर्षीय रवि कुमार शर्मा और देवघर के कालीराखा की 24 वर्षीय लवली कुमारी के रूप में की गई है.

दो दिन पहले ही किराये के मकान में शिफ्ट हुए थे

जानकारी के अनुसार, दंपति ने 3 नवंबर को इसी किराये के मकान में गृहप्रवेश पूजा के साथ प्रवेश किया था. बुधवार सुबह मकान मालिक की पत्नी ने दरवाजा लगातार बंद देखकर शक जताया और नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार को सूचना दी. पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा दिल दहला देने वाला था. महिला का गला रेता हुआ था और पुरुष के पेट पर चार-पांच बार चाकू से वार किये गए थे.

Also Read: ईडी का बड़ा एक्शन, JSCA अध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव को समन, 11 नवंबर को तलब

कमरे से मिला चाकू और मोबाइल

कमरे की हालत बिखरी हुई थी. खून के छींटे दीवारों और फर्श पर थे. पुलिस ने कमरे से एक धारदार चाकू और दोनों के मोबाइल फोन बरामद किये. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. नगर थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह हत्या के बाद खुद की जान लेने का मामला प्रतीत होता है. हालांकि इस मामले पर कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

मृतका के भाई ने किया चौंकाने वाला खुलासा

मृतका के भाई सोनू कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन लवली और रवि की शादी 17 नवंबर 2024 को शादीडॉट.कॉम के माध्यम से परिचय के बाद हुई थी. रवि गुवाहाटी के एक बैंक में संविदा कर्मचारी था. शादी के कुछ महीनों बाद लवली को टीबी होने का पता चला, जिसके बाद दंपति के बीच विवाद शुरू हो गया. इलाज AIIMS देवघर में कराया गया और बीमारी लगभग ठीक भी हो गई, मगर घरेलू तनाव कम नहीं हुआ. मामला महिला थाना तक पहुंचा. कई बार सुलह की कोशिश हुई, पर स्थिति में सुधार नहीं हुआ.

4 नवंबर को खरीदा था चाकू

1 नवंबर को दोनों कुछ दिन गुवाहाटी में रहे और फिर देवघर लौट आये. 3 नवंबर को दंपति ने नए किराये के मकान में पूजा की. अगले दिन 4 नवंबर को रवि बाजार से एक धारदार चाकू लाया. लवली ने उसी दिन अपने भाई को वीडियो कॉल कर बताया था कि रवि चाकू लेकर आया है और उसे डर लग रहा है. बुधवार सुबह जब दरवाजा नहीं खुला, तब जाकर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी.

पुलिस मोबाइल और कॉल डिटेल खंगालने में जुटी

पुलिस ने मोबाइल, चाकू और अन्य वस्तुओं को जब्त कर लिया है. कॉल डिटेल और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर घटना के कारणों की जांच की जा रही है. थाना प्रभारी के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना की वास्तविक वजह स्पष्ट हो सकेगी. फिलहाल पुलिस इस सनसनीखेज मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.

Also Read: सरायकेला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, प्रतिबंधित डोडा के साथ छोटा वैन जब्त

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel