चितरा. प्रखंड क्षेत्र के पहरुडीह व चुरुलिया आदिवासी बाहुल्य गांव में बुधवार को शोकसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री सह दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. वहीं, लोगों ने गुरुजी को भारत रत्न देने की मांग की. वहीं, ग्राम प्रधान अनिल किस्कू, श्रीजल किस्कू, सुधीर किस्कू, लखेश्वर किस्कू, सूदन किस्कू, अभय राय, विशु राय ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के लंबे संघर्ष के बाद ही हमलोग को अलग राज्य झारखंड मिला है. वे हमेशा हमारे दिलों में विराजमान रहेंगे. उनके निधन पूरा गांव शोक में डूबा है. साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री सह दिशोम गुरु शिबू सोरेन का स्मारक बनवाने की मांग की. मौके पर पिंटू शर्मा, सौरभ भोक्ता, गौरव भोक्ता, धर्मेंद्र राय, रसधान किस्कू, वैद्यनाथ पाल, शंकर महतो, अरुण महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

