15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar news : सदर अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए लिफ्ट लगाने की मांग

देवघर के सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल की बहुमंजिली इमारत में उतरने- चढ़ने के लिए लिफ्ट लगाने की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने डीसी को पत्र लिखा है. ताकि मरीजों को भी इसका लाभ मिले.

संवाददाता, देवघर. सदर अस्पताल में आने वाले दिनों में लिफ्ट लगेगी, ताकि मरीजों की दूसरे, तीसरे व चौथे तल्ला पर चढ़ने में परेशानी न हो. इसके अलावा भी आने वाले दिनों में सदर अस्पताल में कई बदलाव देखने को मिलेंगे, इसे लेकर सिविल सर्जन ने उपायुक्त को पत्र भेज कर अस्पताल में आये मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न प्रकार के आवश्यक मशीन व उपकरण उपलब्ध कराने की मांग की है.

पत्र में लिफ्ट लगाने की भी रखी है मांग

सिविल सर्जन की ओर से उपायुक्त को दिये गये मांग-पत्र में सदर अस्पताल में लिफ्ट लगवाने की भी मांग की गयी है. ताकि सदर अस्पताल आने वाले मरीजों को बहुमंजिली इमारत में चढ़ने में परेशानी न हो. बता दें की हर दिन सदर अस्पताल में करीब 500 से 600 मरीजों का इलाज होता है, जिसमें करीब 60 से 70 मरीज हर रोज भर्ती होते हैं, जिसे सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों में शिफ्ट किया जाता है. वहीं सभी वार्ड पहला तल्ला से लेकर तीसरे तल्ले तक है. ऐसे में मरीजों को सीढ़ीयां या पैदल पथ से ऊपर जाना पड़ता है, जिससे मरीजों को परेशानी होती है, इतना ही नहीं सदर अस्पताल के निर्माण के दौरान लिफ्ट के लिए स्थान भी छोड़ा गया है, जहां लिफ्ट लगायी जा सके.

कहते हैं पदाधिकारी

मरीजों की सुविधा को लेकर सदर अस्पताल में विभिन्न प्रकार के उपकरणों को उपलब्ध कराने के संबंध में लिखा गया है, साथ ही लिफ्ट भी लगाये जाने की मांग की गयी है.

डॉ युगल किशोर चौधरी, सिविल सर्जन, देवघर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें