प्रतिनिधि, चितरा . थाना क्षेत्र के नवाडीह ठेंगाबाद गांव में पिछले दिनों हुए कथित डकैती कांड मामले में शुक्रवार को गांव के पीड़ित व ग्रामीणों ने बैठक की और षड़यंत्र के तहत योजनाबद्ध तरीके से डकैती कांड में फंसाने व साजिश रचने वाले साजिशकर्ता पर कानूनी कार्रवाई की मांग की. इस संबंध में पीड़ित ग्रामीण अर्जुन कुमार दास, भीम दास, लक्ष्मण दास, झुमरू दास, बेलावती देवी, लीलू दास समेत अन्य ने सामूहिक रूप से कहा कि जिस प्रकार साजिशकर्ता ने पूर्व योजनाबद्ध तरीके से साजिश रचकर व मनगढ़ंत कहानी बनाकर कथित डकैती कांड में हम ग्रामीणों को फंसाने का प्रयास किया. वह पूरी तरह से झूठ निकला. पुलिस अनुसंधान के दौरान सब सामने आ गया, साथ ही कहा कि यह पूरी तरह से कानूनन अपराध है. कहा कि पूर्व में भी साजिशकर्ता की ओर से हम लोगों को झूठे रेपकांड में भी फंसाया था. कहा कि इस तरह साजिशकर्ता द्वारा बार बार हम ग्रामीणों को झूठे केस में फंसाता रहता है. लेकिन उस साजिशकर्ता पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. इसलिए हम सभी ग्रामीण पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि साजिशकर्ता पर पुलिस जल्द कार्रवाई करे, जिससे भविष्य में वह गैरकानूनी काम न कर पाये और उन्हें दंड मिलना चाहिए. मौके पर मुरारी दास, लालू दास, शंकर दास, मुरारी दास, दिनेश दास, मुकेश दास, शिवा दास समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

