29.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar news : क्रिकेट के फाइनल मुकाबला में डीसीए देवघर ने गिरिडीह इलेवन को हराया

मधुपुर के रेलवे टीटीसी मैदान में मधुपुर क्रिकेट अकादमी की ओर से आयोजित टी-20 चैलेंजर्स कप के फाइनल मुकाबला डीसीए देवघर ने जीत लिया.

प्रतिनिधि, मधुपुर . शहर के बावनबीघा स्थित रेलवे टीटीसी मैदान में मधुपुर क्रिकेट अकादमी की ओर से आयोजित टी-20 चैलेंजर्स कप का फाइनल मुकाबला गुरुवार को डीसीए देवघर व गिरिडीह इलेवन के बीच खेला गया. फाइनल मैच का उद्घाटन प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने किया. टॉस जीत कर गिरिडीह इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 114 रन बनाये. वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी डीसीए देवघर ने 16. 5 बॉल में तीन विकेट खोकर 115 रन बनाकर सात विकेट से टूर्नामेंट जीत लिया. फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज डीसीए देवघर के परवेज को दिया गया, जबकि बेस्ट बैट्समैन के लिए नंदकिशोर, बेस्ट बॉलर के लिए लकी एहतेशाम, बेस्ट कैच के लिए किशन कुमार, इमर्जिंग प्लेयर के लिए हर्ष कुमार को नकद राशि और ट्रॉफी के साथ पुरस्कृत किया गया. मौके पर मंत्री हफीजुल हसन ने विजेता टीम को ट्रॉफी व 51हजार की नकद राशि का चेक देकर पुरस्कृत किया. जबकि रनर टीम को ट्रॉफी व 31 हजार की नकद राशि का चेक देकर पुरस्कृत किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि पहली बार लेदर बॉल का क्रिकेट टूर्नामेंट देखने को मिला. स्थानीय खिलाड़ियों में क्षमता है कि वह कुछ अच्छा कर सकते है. मधुपुर में एक अच्छा क्रिकेट अकादमी बनाने की मेरी इच्छा है. इसके लिए मुझे सरकारी व गैर सरकारी स्तर पर जो भी सहयोग देना पड़े दिया जायेगा. ताकि मधुपुर क्रिकेट अकादमी व यंग स्पोर्ट्स क्लब आगे बढ़कर काम करे. इसके लिए हर संभव मदद के लिए तैयार है. मैच में अंपायर की भूमिका मिंटू सिंह, अभिषेक किशन व अब्दुल ने निभाया. इस अवसर पर पूर्व खिलाड़ी तस्लीम, इमरान अंसारी, संजय शर्मा, सियाराम सिंह. विजय कुमार, मो. इमरान अंसारी समेत दर्जनों क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें