12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : साइबर अपराधियों ने मंत्री हफीजुल हसन को ठगने का किया प्रयास

साइबर अपराधियों ने जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन को ठगने का प्रयास किया, लेकिन साइबर अपराधी इसमें कामयाब नहीं हो पाये. मंत्री ने पुलिस से मामले कार्रवाई करने को कहा है.

मधुपुर . प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन को साइबर अपराधियों ने गुरुवार को ठगने का प्रयास किया. हालांकि साइबर अपराधी इसमें कामयाब नहीं हो पाये. मंत्री हफीजुल हसन ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक युवक ने फोन कर कहा कि आप विधायक जी बोल रहे है न, हां में जवाब मिलने पर कहा कि वे एसबीआई मधुपुर शाखा से बोल रहे है. कहा कि आपके क्षेत्र के एक लड़का व एक लड़की को एसबीआई बैंक में तत्काल सर्विस देंगे. उसका डॉक्यूमेंट भेजिये, आज ही वेरिफिकेशन कर लेंगे और कल ज्वाइनिंग करा देंगे. इससे कुछ देर बाद कागजात वेरिफिकेशन के नाम पर एक बैंक खाते में पांच-पांच हजार रुपये भेजने को कहा. पुनः मंत्री हफीजुल हसन के उससे फोन पर बात करने पर बताया कि वह रांची में है, जिसके बाद मंत्री ने रांची में फोन करने वाले द्वारा बताये गये पते पर अपने आदमी को भेजा तो उसे गलत पाया. मंत्री ने कहा कि साइबर अपराधियों ने जानबूझकर बड़ा दुस्साहस किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस उस नंबर को ट्रेस कर पता करें और उस युवक को पकड़े, जिसने ऐसी हरकत की है. ताकि साइबर अपराधियों का मनोबल तोड़ा जा सके. कहा कि नंबर का डिटेल थाने को लिखित दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel