Cyber Crime: देवघर-साइबर थाने की विशेष टीम ने गुप्त सूचना पर सारवां थाना क्षेत्र के गोरेमारा गांव के समीप जंगल में छापेमारी की. यहां से सात साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. यह सभी पीएम किसान सम्मान निधि का लिंक भेजकर लोगों से साइबर ठगी कर रहे थे. इन लोगों के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया और कोर्ट के निर्देश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
गिरफ्तार साइबर अपराधियों में ये हैं शामिल
पुलिस मीडिया सेल ने जानकारी दी है कि गिरफ्तार आरोपियों में रिखिया थाना क्षेत्र के नया चितकाठ गांव निवासी पंकज कुमार, मोहनपुर थाना क्षेत्र के दहीजोर गांव निवासी पंकज कुमार उर्फ बमबम यादव, छोटेलाल यादव, मोहनपुर के ही चितरपोका गांव के ढ़ोड़वारी टोला निवासी अशोक यादव, पालोजोरी थाना क्षेत्र के दुधवाचक गांव निवासी ब्रह्मदेव कुमार मंडल व चितरा थाना क्षेत्र के श्रीडंगाल गांव निवासी मुस्ताक अंसारी शामिल हैं.
सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर देते थे झांसा
पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने बताया कि वे लोग मुख्य रूप से पीएम किसान योजना के लाभुकों को फोन कर योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर फर्जी लिंक भेजकर ठगी का शिकार बनाते हैं. फर्जी फोन-पे व पेटीएम का कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर लोगों को कैश बैक और इनाम मिलने का झांसा देकर ठगी करते हैं.
ये भी पढ़ें: भाकपा माओवादियों की साजिश झारखंड में आज फिर नाकाम, 3 नक्सली बंकर ध्वस्त, 1 IED बम बरामद
नौ मोबाइल सहित 11 सिम कार्ड जब्त
छापेमारी टीम ने इनके पास से नौ मोबाइल सहित 11 सिम कार्ड और तीन प्रतिबिंब सिमकार्ड जब्त किए हैं. जांच में इन लोगों के पास से जब्त तीन मोबाइल नंबरों के खिलाफ प्रतिबिंब एप और चार मोबाइल नंबरों के विरुद्ध जेएमआइएस पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायतें दर्ज मिली हैं. छापेमारी टीम में साइबर थाने के इंस्पेक्टर कृष्णदत्त झा सहित एसआइ विशेश्वर कुमार व सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.
ये भी पढ़ें: Dream 11: झारखंड में ड्रीम 11 से इनकी रातोंरात चमक चुकी है किस्मत, 49 रुपए से बन गए करोड़पति