मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के मारगोमुंडा स्टेडियम में एसटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें आठ टीमों ने भाग लिया. वहीं, फाइनल मैच बुधवार को अर्जुनपुर देवघर व मोहड़ा जामताड़ा के बीच खेला गया. फाइनल मैच का विधायक प्रतिनिधि शब्बीर हसन ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि क्रिकेट दुनिया का सबसे रोमांचक खेल बन गया है. खेल में मेहनत और लगन हो तो खिलाड़ियों को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है. इसलिए खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की ललक होनी चाहिए. मोहड़ा जामताड़ा की टीम टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में 41 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. जवाबी पारी खेलने उतरी अर्जुनपुर देवघर की टीम निर्धारित आठ ओवर में 34 रन बना सकी. इस तरह मोहड़ा जामताड़ा की टीम को सात रनों से विजयी घोषित किया गया. विजेता व उपविजेता टीम को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. मौके पर मुखिया सुधीर मंडल, सोहराब अंसारी, छोटू किस्कू, शशि शरण, नेमूल प्रधान, विजय हांसदा, सुरेश हांसदा, विजय हेमब्रम, विहुलाल हांसदा, सब्बीर अंसारी, रकीब अंसारी आदि मौजूद थे. ————– मारगोमुंडा में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है