प्रमुख संवाददाता, देवघर : जिला कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार शाम टावर चौक से गांधी प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकालकर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश के नेतृत्व में निकाले गए इस मार्च में कांग्रेसजनों ने मोमबत्तियां और तख्तियां लेकर लोकतंत्र की रक्षा व जनता के विश्वास की बहाली की मांग की. मार्च के दौरान जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ने आरोप लगाया कि केंद्र की सत्ताधारी दल चुनाव आयोग के साथ मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में इसके पुख्ता सबूत पेश किए हैं, जिसमें मृत मतदाताओं के नाम पर मतदान के मामले भी शामिल हैं. कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए आंदोलन सड़क से सदन तक जारी रहेगा. कार्यक्रम में जिला महासचिव दिनेश कुमार मंडल, रवि गुप्ता, विवेक मिश्रा, मीना तुरी, नाहिदा सुल्तान, राधा पाल, अश्विनी कुमार, सिराज आलम, राजीव रंजन, रवि बर्मा, राजा साहिल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. हाइलाइट्स वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, केंद्र सरकार पर बरसे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

