प्रमुख संवाददाता, देवघर : देवघर, जामताड़ा और दुमका जिले के संगठन पर मंथन के लिए सोमवार को झारखंड कांग्रेस के प्रभारी के राजू, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह और मंत्री डॉ इरफान अंसारी सहित कई नेता देवघर में जुटेंगे. इस दौरान कांग्रेस का “संगठन सृजन पर परिचर्चा ” कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह जानकारी रविवार को कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुल्तान अहमद, सोशल मीडिया स्टेट को-ऑर्डिनेटर गजेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश व जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम ने दी. पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि झारखंड कांग्रेस के प्रभारी पूरे झारखंड के सभी जिलों के संगठन की रीढ़ प्रखंड, नगर तथा मंडल अध्यक्षों से सीधे रू-ब-रू हो रहे हैं. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रास रूट लेवल तक काफी सशक्त करना है. इसलिए वे निचले स्तर के कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद कर रहे हैं. उनकी कठिनाइयों और परेशानियों को जानकर, समस्याओं का निदान का प्रयास करेंगे. आज संताल परगना के गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज जिलों की बैठक गोड्डा में हो गयी है. सोशल मीडिया स्टेट को-अर्डिनेटर ने झारखंड प्रभारी द्वारा ग्रास रूट लेवल के कार्यकर्ताओं से संपर्क में रहने संबंधी जानकारी दी. जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष ने बताया कि झारखंड प्रभारी के काम करने के तरीके से यह स्पष्ट हो रहा है कि इनका परिणाम भी काफी बेहतर होगा. जिला अध्यक्ष ने कहा कि हर स्तर से हम लोग इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए लगे हैं. मौके पर जिला महासचिव दिनेश कुमार मंडल, संयोजक सोशल मीडिया अमित पांडेय, रवि बर्मा, विकास राउत, आदित्य दूबे, धर्मेंद्र सिंह, सूरज सिंह, रामाकांत कुमार सहित अन्य मौजूद थे. आज सुबह बाबा मंदिर में पूजा करेंगे झारखंड प्रभारी सोमवार की सुबह सात बजे झारखंड कांग्रेस प्रभारी के राजू बाबा बैद्यनाथ की पूजा करेंगे. उसके बाद वे नौ बजे सुभाष चौक स्थित बैद्यनाथ विहार होटल में “संगठन सृजन पर परिचर्चा ” कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम के बाद प्रेस प्रतिनिधियों से बात करेंगे. प्रेस काॅन्फ्रेंस में सुल्तान अहमद, गजेंद्र सिंह, प्रो उदय प्रकाश व डॉ मुन्नम संजय ने दी जानकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है