चितरा . भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सह किसान सभा के महासचिव अतुल कुमार अंजान का आकस्मिक निधन तीन मई को लखनऊ में हो गया है, जिससे चितरा भाकपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी है. उनके निधन की जानकारी मिलने पर कोलियरी क्षेत्र के बाबूपुर गांव में भाकपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर भाकपा नेता पशुपति कोल ने कहा कि भाकपा के राष्ट्रीय सचिव के आकस्मिक निधन पर सभी मर्माहत है. कहा कि उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है. उनकी कमी पूरी नहीं की जा सकती है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रखर वक्ता के साथ ही वह काफी विद्वान नेता थे. इस समय जब देश में आमचुनाव चल रहे हैं और उनकी जरूरत थी. वह अचानक हम सभी को छोड़कर चले गये. बताया कि वह हमेशा किसानों व मजदूरों को उनका अधिकार दिलाने के लिए आंदोलनरत रहते थे. कहा कि हम सभी मिलकर उनके अधूरे सपने को पूरा करने का प्रयास करेंगे. इस मौके पर पूर्व जिप सदस्य छाया कोल, लीलू कोल, योगेश्वर महतो, कामदेव मरांडी, मनोज कोल समेत अन्य ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है