पालोजोरी. थाना क्षेत्र अंतर्गत पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य पथ पर सरसा मोड़ के पास दो बाइकों के आमने-सामने की टक्कर में बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना शनिवार अपराह्न तीन बजे की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि खागा थाना क्षेत्र के कांकी-परसनी गांव निवासी इदरिस मियां 52 पिता नासीर मियां अपनी टीवीएस बाइक से बेटी के घर बरमसोली जा रहा था. इसी क्रम में जैसे ही वह सरसा मोड़ के पास पहुंचा विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे सामने से जोरदार टक्कर मार दी. इसमें इदरिस मियां गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही खागा पुलिस पदाधिकारी ने घायल इदरिस को इलाज के लिए पालोजोरी सीएचसी पहुंचाया. जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नित्यानंद चौधरी ने घायल का प्राथमिक इलाज किया. साथ ही उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर कर दिया. वहीं, घायल के सिर, चेहरे व पैर में गंभीर चोट आई है. घायल की स्थिति नाजुक थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है