33.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

ताईक्वांडो के कलर बेल्ट परीक्षा में 85 बच्चों ने लिया भाग

मधुपुर के मीना बाजार स्थित निजी आवास परिसर में जिला ताईक्वांडो संघ के तत्वावधान में मधुपुर में कलर बेल्ट परीक्षा आयोजित

Audio Book

ऑडियो सुनें

मधुपुर. शहर के मीना बाजार स्थित निजी आवास परिसर में रविवार को देवघर जिला ताईक्वांडो संघ के तत्वावधान में मधुपुर में कलर बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया. इस परीक्षा में प्रारंभिक अवस्था येलो बेल्ट शुरुआती स्तर से लेकर एडवांस्ड ब्लैक बेल्ट रेड में उच्च स्तर तक के कुल 85 बच्चों ने भाग लिया. ताईक्वांडो में बेल्ट का रंग प्रैक्टिशनर के कौशल और अनुभव को दर्शाता है. येलो बेल्ट शुरुआती छात्रों के लिए होती है, जबकि ब्लैक बेल्ट उच्च स्तर की प्राप्ति को दर्शाती है. इसके बाद रेड बेल्ट भी होती है,जो एक एडवांस्ड लेवल की पहचान है. इस परीक्षा में विभिन्न स्तरों के प्रतिभागियों ने अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया. परीक्षा को सफल बनाने में कोच अजय सोरेन, राजमंडल, सौरभ कुमार, सबीर कुमार और निर्णायक मंडल में सचिव दीपक की महत्वपूर्ण भूमिका रही. उनके मार्गदर्शन और निष्पक्ष निर्णय ने परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने में सहयोग दिया. देवघर ताईक्वांडो संघ के चैयरमैन संजय शर्मा, उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा, कोषाध्यक्ष संजय दास, नंद किशोर शर्मा, सुस्मिता चक्रवर्ती ने भी बच्चों को उनके बेहतर भविष्य कि बधाई दी. कहा कि आप सभी इसी तरह मेहनत कर मधुपुर व जिला का नाम रौशन करें. यह आयोजन निश्चित रूप से आने वाले समय में और अधिक युवाओं को इस खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा. उन्होंने कहा यह खेल सभी बच्चों को अनुशासन और समर्पण की भावना के साथ आगे बढ़ने का मौका भी देते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel