सारवां. हिमालय क्षेत्र की बर्फीली हवाओं और घने कोहरे से क्षेत्र के लोगों का दिनचर्या बिगड़ गया है. पारा लुढ़कने से जहां कनकनी में बढ़ गयी है. वहीं, कोहरे और सर्द हवा के झोंके कहर बरपा रहा है. क्षेत्र में बच्चे और बुजुर्ग तो क्या युवा भी खासा परेशान हो गये हैं?. कनकनी के कारण शाम होते ही लोगों अपने घरों में दुबकने को विवश है. मुख्य बाजार के चौक-चौराहों पर सन्नाटा छा जाता है. वहीं, ठंड का ज्यादा असर कृषकों व मजदूरों पर पड़ रहा है, जिससे विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बताया गया कि ठंड की वजह से खलिहान में धान की फसल पड़ी है. जबकि रबी फसल का सबसे खास समय है. पर समय पर पटवन नहीं हो पा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में लोग अपने साथ बच्चों का बचाव शाम ढलते ही चौक-चौराहों पर ग्रामीण अलाव जलाकर बचाव करने को मजबूर हैं. वहीं, किसानों की मानें तो कई साल बाद क्षेत्र में ऐसी ठंड पड़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

