मधुपुर. प्रखंड कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को सीओ यामुन रविदास ने राजस्व संबंधित कार्यों को लेकर राजस्व कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में सीओ ने क्षेत्र में राजस्व उगाही को लेकर कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने राजस्व संबंधित कार्यों को अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष में राजस्व उगाही पर विशेष ध्यान दें. सभी राजस्व कर्मचारियों को शत-प्रतिशत राजस्व उगाही करने का निर्देश दिया. कहा वित्तीय वर्ष में कम समय बचा है और अब तक 75 प्रतिशत राजस्व की वसूली हुई है. बचे हुए राजस्व उगाही को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया. मौके पर राजस्व कर्मी आदि मौजूद थे. —————– सीओ ने राजस्व कर्मचारियों के साथ की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है