चितरा. चितरा कोलियरी में सेल्स अधिकारी के रूप कार्यरत शेफर्ड मुर्मू, पुलिस निरीक्षक के चालक सहित थाना क्षेत्र के 11 लोगों के विभिन्न जगहों से गुम हुए मोबाइल को चितरा पुलिस ने बरामद कर संबंधित लोगों को सुपुर्द किया. इस दौरान थाना प्रभारी विकास कुमार पासवान ने सभी बरामद मोबाइल को एक-एक कर लोगों को लौटा दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी विकास कुमार पासवान ने कहा कि पिछले चार माह के दरम्यान विभिन्न कारणों से लोगों के मोबाइल अलग-अलग जगहों से गुम हो गया था. इसको लेकर लोगों ने चितरा थाना में लिखित शिकायत की गयी थी. साथ ही कहा कि शिकायत के आधार पर गुम हुए मोबाइल को अलग-अलग दिनों में गोपनीय तरीके बरामद किया गया था. कहा कि बरामद सभी मोबाइल संबंधित लोगों को सुपुर्द किया गया है. वहीं, गुम हुए मोबाइल पुनः मिल जाने से हर्ष व्यक्त किया है. मौके पर इसीएल कर्मचारी सह एचएमएस सचिव राजेश राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

