चितरा. चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र स्थित सोना पोखर के छठ घाट पर शुक्रवार अहले सुबह चैती छठ व्रतियों द्वारा उदयीमान भगवान भास्कर को श्रद्धा व भक्ति के साथ अर्घ्य प्रदान किया. भगवान भास्कर की आराधना की गयी. इसके अलावा हवन व पूजन भी हुआ. मौके पर छठ व्रती कोलियरी के अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी, उनकी पत्नी व सदस्यों के द्वारा भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया. साथ ही छठ घाट पर ही श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद भी वितरण किया गया. मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है