21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : एसपी से चेंबर के सदस्यों ने की मुलाकात, लक्ष्मी मार्केट व मीना बाजार में पुलिस पिकेट खोलने की मांग

देवघर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष रवि केशरी के नेतृत्व में सदस्यों ने एसपी सौरभ कुमार से मुलाकात की. चेंबर ने लक्ष्मी मार्केट व मीना बाजार में पुलिस पिकेट खोलने की मांग की. वहीं यातायात व्यवस्था पर भी चर्चा की.

संवाददाता, देवघर. सोमवार को देवघर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष रवि केशरी के नेतृत्व में चेंबर के पदाधिकारी व सदस्यों ने एसपी सौरभ कुमार से मुलाकात की. इस दौरान चेंबर के पदाधिकारियों ने एसपी से शहर के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया, साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की. चेंबर की ओर से बताया गया कि शहर के टावर चौक, बाजला चौक, फव्वारा चौक, सत्संग चौक, वीआइपी चौक, बैजनाथपुर चौक, हदहदिया चौक, बरमसिया चौक, आंबेडकर चौक, चकाई मोड़ व रोहिणी हाट के पास के आसपास अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है. इन स्थानों पर यातायात व्यवस्था बेहतर करने की जरूरत है. चेंबर ने मांग करते हुए कहा कि शहर के लक्ष्मी बाजार व सब्जी मंडी में पुलिस पिकेट लगाने की जरूरत है, इन जगहों पर अक्सर व्यापारियों से छिनतई की घटना होती रहती है. मोबाइल की सबसे ज्यादा पॉकेटमारी सब्जी बाजार व मीना बाजार में होती है. बैठक में मधुपुर शहर में एचडीएफसी बैंक लूट का उद्भेदन जल्द करने की मांग की गयी, ताकि व्यापारियों में व्याप्त भय समाप्त हो सके. शहर के सभी 36 वार्ड में 24 घंटे मोबाइल पेट्रोलिंग करने के साथ-साथ हरेक माह चेंबर के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने का अनुरोध किया गया. एसपी ने सभी मांगों पर उचित आश्वासन दिया. इस मौके पर देवघर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष रवि केशरी, उपाध्यक्ष शिव सर्राफ, कोषाध्यक्ष पंकज मोदी, अशोक सरार्फ, राजकुमार बरनवाल, उत्तम आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel