मधुपुर. शहर के बावन बीघा स्थित रेलवे स्टेट ट्रेनिंग पार्क में चल रहे भारत स्काउट्स एंड गाइड्स का विशेष शिविर के पांचवे दिन शनिवार को बीपी सिक्स एक्सरसाइज व फिजिकल जर्क के साथ प्रारंभ हुआ. इसके बाद सेक्शन वाइज निरीक्षण किया गया. कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकार की मानचित्रण विधियों से जानकारी ली, जिसमें सड़क परिवहन विधि, योजना तालिका विधि के बारे में सीखा. रोबर सेक्शन को कुछ विशेष अग्रणी परियोजना में मंकी ब्रिज आदि के बारे में बताया गया. स्काउट सेक्शन द्वारा गश्ती खाना बनाना, अनुमान, प्रवीणता बैज, प्राथमिक चिकित्सा, पायनियरिंग कौशल जैसे पुली सेटिंग, होलफास्ट के साथ रोबर सेक्शन द्वारा एक मॉक ड्रिल भी आयोजित की गयी. मौके पर एएलटीएस प्रिय कुमार, बिजॉय विश्वास व सुभब्रत दास के गीत के साथ समाप्त हुआ. —————— भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता हुआ आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है