देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्वास्थ्य उपकेंद्र अमैयासार व अन्य क्षेत्र में मंगलवार को फीवर सर्वे (मलेरिया रोगी का खोज) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बुखार से पीड़ित व्यक्तियों का रक्त पट संग्रह किया गया. ज्ञात हो कि फीवर सर्वे कार्यक्रम दिनांक 15 अप्रैल से 25 अप्रैल तक सुनिश्चित है. फीवर सर्वे कार्यक्रम गांवों में भी किया जाना है, जहां पर बुखार से ग्रसित व्यक्तियों का आरडीटी किट से जांच किया जाना है व शेष जगह पर बुखार पीड़ितों का रक्त पट्ट संग्रह कर जांच के लिए प्रयोगशाला कक्ष सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवीपुर भेजनी है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार अभय प्रसाद द्वारा सभी स्वास्थ्य कर्मियों को सुदूरवर्ती क्षेत्र में भी फीवर सर्वे कार्यक्रम करने के लिए निर्देशित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है