संवाददाता, देवघर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्गा पूजा और दीपावली जैसे त्योहार के अवसर पर जीएसटी कटौती में कर देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन रवानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि केंद्र सरकार ने जीएसटी दर में व्यापक कमी कर आम जनता, खासकर निम्न और मध्यम वर्ग परिवार को बड़ी राहत प्रदान की है. उन्होंने बताया कि करीब 200 वस्तुओं पर टैक्स दर घटायी गयी है. कई रोजमर्रा की वस्तुएं टैक्स फ्री कर दी गयी हैं, वहीं कई वस्तुओं को 18 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत के स्लैब में लाये जाने से सीधे निम्न व मध्यमवर्गीय परिवारों को काफी राहत मिलेगी. श्री रवानी ने कहा कि जीवन रक्षक दवाइयों पर भी टैक्स स्लैब को घटाया गया है, जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय मरीजों को बचत होगी. पीएम मोदी के इस दूरदर्शी निर्णय से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, नये निवेश आयेंगे और विकास की गति तेज होगी. उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा निम्न और मध्यम वर्ग की चिंता करती आयी है, जबकि कांग्रेस सरकारों ने कभी महंगाई कम करने की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया.
11 सितंबर को प्रखंडों में धरना-प्रदर्शन
भाजपा जिला अध्यक्ष ने बताया कि 11 सितंबर को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में भाजपा कार्यकर्ता धरना देंगे. श्री रवानी ने आरोप लगाया है कि राज्य की हेमंत सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. पूरे राज्य में विकास कार्य ठप है. जनता बुनियादी सुविधाओं से वंचित है और सरकार केवल वोट बैंक की राजनीति कर रही है. हर प्रखंड में भाजपा का धरना-प्रदर्शन होगा. इस मौके पर जिला महामंत्री अधीरचंद्र भैया, दिलीप सिंह, राजीव सिंह, रवि तिवारी, कन्हैया झा, विनय चंद्रवंशी, पप्पू यादव, बलराम पोद्दार, विजया सिंह, सुलोचना देवी, अमृत मिश्रा, अंश सिंह राजपूत, गोपी बर्मन, दशरथ दास आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

