प्रमुख संवाददाता, देवघर. भारतीय जनता पार्टी देवघर नगर मंडल की ओर से शनिवार को अंजली होटल में ‘आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष धनंजय खवाड़े ने की. इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने देश को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने का संकल्प लिया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष श्रीखवाड़े ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान का उद्देश्य देश को अपनी आर्थिक जरूरतों के लिए सक्षम बनाना है, ताकि बाहरी स्रोतों पर निर्भरता कम हो. उन्होंने कहा कि भारत के पास पर्याप्त संसाधन और प्रतिभा है, बस जरूरत है. स्थानीय उद्योगों और उद्यमों को मजबूत करने की. खवाड़े ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे घर-घर जाकर लोगों को ‘देश में बने सामान का उपयोग’ करने के लिए प्रेरित करें. इससे लघु, मध्यम और सूक्ष्म उद्योगों को नयी मजबूती मिलेगी. कार्यशाला में भाजयुमो नेताओं ने ‘वोकल फॉर लोकल’ के नारे को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. कहा कि जब हम अपने देश में बने उत्पादों को प्राथमिकता देंगे. तभी भारत सच्चे अर्थों में आत्मनिर्भर बन सकेगा. कार्यक्रम में अमृत मिश्रा, संतोष पासवान, अलका सोनी, संध्या कुमारी, रिंकू सिंह, अमित राज सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. *देवघर में भाजपा का आत्मनिर्भर भारत कार्यशाला, दिया ”वोकल फॉर लोकल” का संदेश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

