संवाददाता, देवघर : सांगठनिक चुनाव को लेकर शहर में भारतीय जनता पार्टी की बैठक हुई. इसमें राज्यसभा सांसद आदित्य साहू व जिला चुनाव प्रभारी पूर्व विधायक अर्पणा सेन गुप्ता शामिल हुए. बैठक में राज्यसभा सांसद ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा का सांगठनिक चुनाव करना है. बूथ अध्यक्ष से लेकर मंडल अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष का चुनाव किया जायेगा. होली से पहले बूथ अध्यक्ष का चुनाव कर लेना है. होली के बाद मंडल अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष पद का चुनाव होगा. मार्च तक हर हाल में सांगठनिक चुनाव पूरा करा लिया जायेगा. चुनाव के लिए सभी मंडल स्तर पर मंडल चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी, शक्ति केंद्र स्तर पर भी चुनाव प्रभारी बनाया जायेगा, ताकि बूथ कमेटी का गठन मजबूती रूप से किया जा सके. चुनाव की प्रक्रिया जिला चुनाव प्रभारी सह प्रभारी सहित मंडल चुनाव प्रभारी के बीच समन्वय स्थापित कर किया जाना है. बैठक के बाद दुर्घटना में एक पैर गंवाने वाले भाजपा के देवीपुर मंडल उपाध्यक्ष बालेश्वर रवानी को देखने राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, पूर्व विधायक अर्पणा सेन गुप्ता व जिला अध्यक्ष सचिन रवानी पहुंचे. इस मौके पर दिवाकर गुप्ता, विशाखा सिंह, रीता चौरसिया, अधीरचंद्र भैया, संतोष उपाध्याय, रविंद्र नाथ तिवारी, राजीव रंजन सिंह, पप्पू यादव, विजया सिंह, जूनियर बाबूलाल मरांडी, महेंद्र राणा, प्रकाश लाल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है