मधुपुर. शहर के नवाडीह भेड़वा में राॅयल क्लब व यंग स्टार क्लब कुशहा लकरा के संयुक्त तत्वावधान में बाबा साहेब की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर भेडवा पंचायत की मुखिया मुंद्रिका देवी व उपस्थित लोगों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. वहीं, युवाओं ने कहा कि हम सभी को बाबा साहेब के विचारधारा को आगे बढ़ाने में अपना अहम योगदान देना है, जिससे समाज शिक्षित होकर देश व राज्य का विकास करने में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके. मौके पर क्लब द्वारा स्थानीय बच्चों के बीच कॉपी व पेन का भी वितरण किया गया. साथ ही जुलूस के शक्ल में सभी युवा कोर्ट मोड़ स्थित बाबा आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर पहुंचे. मौके पर आदित्य, मंजीत, रवि, सनम, धनंजय, विशाल, अभय, सचिन, राजीव, सुमित, नितिश, अंकित, आलोक, सोनु, विवेक, प्रमोद आनंद, गोपाल दास, संजय आनंद, नुनुराम दास, अजय कुमार दास, संजय दास, नकुल चन्द्र दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है