चितरा: देव-दीपावली के अवसर पर चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र स्थित कॉलोनी में बुधवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया. इस दौरान राधे-राधे म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं, कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक राजेश भारद्वाज ने गणेश वंदना से किया. साथ ही राजेश भारद्वाज व पूजा महतो ने राधा का भी श्याम हो तो मीरा का भी श्याम.., छाप तिलक सब छिनी रे, मीठे रस से भरयोरी श्री राधा रानी लागे…, बुला लो वृंदावन गिरीधारी, दीवाना तेरा आया है बाबा… समेत अन्य बेहतरीन भजनों की प्रस्तुति कर उपस्थित दर्शकों को भाव विभोर कर दिया. साथ ही राधा यादव ने राम जानकी बैठे हैं, लेके पूजा की थाली सहित अन्य भजनों को प्रस्तुति कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम के दौरान बोर्ड देवेंद्र, ढोलक पंकज, पैड गोलक बजा रहे थे. मौके पर अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी, थाना प्रभारी विकास पासवान, प्रबंधक हरख नाथ, ओपी पांडेय, मुकेश कुमार, संजीव रंजन, गोपाल कृष्ण मिश्रा, मजदूर नेता अरुण महतो, अमित आनंद आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : देव-दीपावली के अवसर पर भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन, भाव विभोर हुए दर्शक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

