वरीय संवाददाता, देवघर : रमा देवी बाजला महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई-तीन की ओर से सात दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसका उद्घाटन एसडीओ रवि कुमार, जिला महिला कल्याण पदाधिकारी कुमारी रंजना, कॉलेज की प्राचार्या डॉ सुचिता कुमारी व यूनिसेफ के को-ओर्डिनेटर नरेंद्र शर्मा ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या ने एनएसएस वॉलंटियर्स द्वारा सात दिनों तक किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के विषय में विस्तार से जानकारी दी. इस कार्यक्रम में 53 वॉलंटियर्स हिस्सा ले रही हैं. इधर, कार्यक्रम स्थल सह गोद लिए हुए गांव बरियारबांधी में महिला तथा बच्चों को विभिन्न मुद्दों पर जागरूक किया गया. इसके बाद एनएसएस वॉलंटियर्स ने एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की, जिसका थीम डिजिटल अवेयरनेस था. कार्यक्रम में एसडीओ ने छात्राओं को डिजिटल लिटरेसी के विषय में बताया तथा चैट जीपीटी में निबंध लिखकर प्रश्न भी पूछने को कहा. वहीं, डीएसडब्ल्यूओ ने महिला तथा बच्चों के लिए चलायी जाने वाली विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी दी. साथ ही यूनिसेफ को-ऑर्डिनटर ने बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा के विषय में जानकारी देते हुए इसे गांव तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया. इसके अलावा सड़क सुरक्षा अभियान भी चलाया गया. इस कार्यक्रम को एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ करुणा पंजियारा, सदस्य डॉ सीमा सिंह, प्रीति कुमारी, डॉ बिपिन कुमार, डॉ किसलय सिन्हा, डॉ बिपिन कुमार, डॉ रेखा गुप्ता, ममता कुजुर, प्राध्यापिका प्रीति कुमारी, शिखा सोनाली, जेनिस तिग्गा, सुनिता हेम्ब्रम, हेलेना टुडू समेत वॉलंटियर जुही, स्नेहा, अंशु, अनुष्का, सपना, फरहा, साधना, रश्मि, गुंजन आदि थे.
हाइलाइट्स
आरडी बाजला कॉलेज में एनएसएस का सात दिवसीय शिविर शुरू
53 वॉलंटियर्स ले रही हैं हिस्साएसडीओ व डीएसडब्ल्यूओ ने दी डिजिटल लिटरेसी की जानकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है