मारगोमुंडा. प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ शशि संदीप सोरेन की अध्यक्षता में शनिवार को मनरेगा, अबुआ पीएम आवास समेत विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर बैठक की. वहीं, बीडीओ ने निर्देश देते हुए कहा कि अबुआ व पीएम आवास योजना के कार्य में तेजी लाते हुए समय पर पूर्ण करें. उन्होंने जिन लाभुकों को अबुआ आवास निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली है वैसे लाभुक कार्य को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया. मनरेगा के तहत संचालित बरसा हरित योजनांतर्गत आम बागवानी गड्डा खोदाई का काम पूरा करने को कहा. उन्होंने कहा कि सभी तरह के विकास कार्य में तेजी लाते हुए समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करें. लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रस्तावित और प्रभावी कार्य योजना तैयार करने को कहा. इसके अलावा संचालित योजनाओं की भी गहन समीक्षा की व सभी संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर कार्य को गुणवत्तापूर्ण पूर्ण करने को कहा. लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन करने को लेकर संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया गया. मौके पर बीपीओ राजाराम प्रसाद, प्रखंड समन्वयक कमल कोल,एई मुकेश कुमार जेई आनंद मेहता, बादशाह अली, पंचायत सचिव नाग्रेंद्र दास, बबीता कुमारी, किशोर किस्कू, विजय पांडेय, मुरारी मंडल, जैनूल अंसारी, सुरेश दास, सुनील मुर्मू, अमित कुमार सिंह, उदय पांडेय, केवल प्रसाद, विजय कुमार, झूपर मरांडी, संतोष बेसरा, विरेंद्र मिश्रा,मोहन रजक आदि मौजूद थे. ——— बीडीओ ने किया मनरेगा अबुआ पीएम आवास की समीक्षा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है