23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मंच

तीन दिवसीय राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव छह से आठ मार्च तक केकेएन स्टेडियम में आयोजित होगा. इसका उद्घाटन छह मार्च को बाबा मंदिर से होगा. उसके बाद सभी कार्यक्रम केकेएन स्टेडियम में होंगे.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : तीन दिवसीय राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव छह से आठ मार्च तक केकेएन स्टेडियम में आयोजित होगा. इसका उद्घाटन छह मार्च को बाबा मंदिर से होगा. उसके बाद सभी कार्यक्रम केकेएन स्टेडियम में होंगे. उक्त बातें डीसी विशाल सागर ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में कही. उन्होंने कहा कि इस महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य स्थानीय कला व संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय कलाकारों को मंच उपलब्ध कराना है. बैद्यनाथ महोत्सव की सफलता के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा है. डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि महोत्सव में तीनों दिन अलग-अलग थीम पर आधारित कार्यक्रम की तैयारी करवायें, ताकि महोत्सव में बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ा जा सके.

लेजर शो, थ्री डी शो व आर्ट गैलरी होंगे आकर्षण

डीसी ने जानकारी दी कि बैद्यनाथ महोत्सव में लेजर शो, थ्री डी शो व आर्ट गैलरी आकर्षण के केंद्र होंगे. वहीं फूड गैलरी भी बनाया जायेगा, ताकि जो लोग महोत्सव में आयें अपने पसंद के चीजें खा सकें.

स्कूल व कॉलेज के बच्चों को भी जोड़ा जायेगा

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में देवघर के लोगों की सहभागिता हो, इसके लिए स्कूल व कॉलेजों के बच्चों को भी जोड़ें. डीसी ने निर्देश दिया कि राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ स्कूल व कॉलेज के बच्चों व युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न खेलों से संबंधित प्रतियोगिताएं आयोजित करवायें.

व्यापक प्रचार-प्रसार करवायें

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करवायें. डीसी ने कार्यक्रम की भव्यता को ध्यान में रखते हुए बैद्यनाथ महोत्सव की सारी तैयारियों को समय पर पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया. सभी व्यवस्था के अलावा विधि-व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे, इसे सुनिश्चित कर लें. बैठक में डीडीसी नवीन कुमार, डीएफओ अभिषेक भूषण, एसडीओ रवि कुमार, एसी हीरा कुमार, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, गोपनीय प्रभारी मुकेश कुमार, डीएसइ मधुकर कुमार, डीएसओ संतोष कुमार, एपीआरओ रोहित कुमार विद्यार्थी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

हाइलाइट्स

राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव के आयोजन को लेकर डीसी ने की बैठक

-6, 7 व 8 मार्च को केकेएन स्टेडियम में होगा आयोजन

-हर दिन अलग-अलग दिन थीम पर आधारित होगा प्रोग्राम

-डीसी ने बैद्यनाथ महोत्सव को सफल बनाने के लिए मांगा सभी से सहयोग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel