16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : शिव महापुराण कथा में पहुंचे बाबा रामदेव, कहा : दुनिया के हर देश में बनेगा शिव मंदिर

कोठिया मैदान में चल रहे शिव महापुराण कथा के छठे दिन बुधवार को वातावरण भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा, जब योग गुरु बाबा रामदेव विशेष रूप से कथा स्थल पर पहुंचे.

संवाददाता, देवघर : कोठिया मैदान में चल रहे शिव महापुराण कथा के छठे दिन बुधवार को वातावरण भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा, जब योग गुरु बाबा रामदेव विशेष रूप से कथा स्थल पर पहुंचे. उनके आगमन के साथ ही पूरा पंडाल ‘ओम नमः शिवाय’ के मंत्रोच्चार से गूंज उठा. उन्होंने व्यासपीठ पर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी महाराज को अंगवस्त्र व माला पहनाकर सम्मानित किया गया, वहीं पंडित प्रदीप मिश्रा ने भी बाबा को अंगवस्त्र व माला से स्वागत किया. कथा स्थल पर मौजूद डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं के बीच जब बाबा रामदेव ने ‘ओम नमः शिवाय, हर-हर भोले’ का जाप और लिंगाष्टक स्तुति का पाठ प्रारंभ किया, तो पूरा पंडाल शिवमय हो गया. बाबा रामदेव ने भक्तों से कहा कि पूरे विश्व में करीब साढ़े नौ सौ करोड़ की आबादी है, जिसमें कि करीब साढ़े पांच सौ करोड़ की आबादी सनातन धर्म को मानने वाली हैं. वह दिन दूर नहीं है, जब हर देश में एक शिव मंदिर होगा.

बाबा रामदेव ने कहा कि इतने बड़े आयोजन में पूर्ण अनुशासन और अद्भुत व्यवस्था देख कर आश्चर्य होता है. उन्होंने कथा के सफल संचालन के लिए पुलिस-प्रशासन को धन्यवाद दिया, साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी राज्य स्थापना दिवस पर इस आयोजन की अनुमति देने के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कथा वाचक पं प्रदीप मिश्रा को शिव प्रेरित बताते हुए कहा कि उनके माध्यम से शिव स्वयं कथा करा रहे हैं. बाबा ने देशभर के शेष आठ ज्योतिर्लिंगों पर भी कथा के आयोजन में पतंजलि योगपीठ की ओर से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया. स्वदेशी अपनाने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि भारत कभी गरीब नहीं रहा, बल्कि विदेशियों ने भारत की समृद्धि लूटी. कहा : महादेव के नाम का जाप मात्र से जीवन के कष्ट दूर होते हैं. बाबा रामदेव ने सांसद डॉ निशिकांत दुबे की भी प्रशंसा की और कहा कि वे सनातन और सनातनियों के लिए निरंतर कार्यरत हैं. कथा स्थल पर पहुंचने से पूर्व बाबा रामदेव ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में गर्भगृह में पूजा-अर्चना की. मंदिर प्रशासन की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

हर देश में होगा शिव मंदिर

बाबा रामदेव ने कहा कि जितना जीडीपी आज पूरे विश्व का है, उतना धन तो आज से ढाई सौ वर्ष पूर्व विदेशी हमारे देश को लूट कर ले गये. सोमनाथ मंदिर को लूटेरों ने तो 17 बार लूटा, बावजूद अपना देश महादेव की कृपा से सबल रहा और आज तो विश्व गुरु के पथ पर आगे बढ़ गया है. बाबा रामदेव ने बाकी आठ ज्योतिर्लिंग में कथा का आयोजन करने के लिए मुख्य यजमान एसके तिजारावाला को व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिया और आयोजन में पतंजलि योगपीठ का पूरा सहयोग व पीठ के सदस्यों द्वारा सेवा करने की बात कही.

भीड़ के अनुशासन की सराहना

बाबा ने प्रचंड भीड़ और कथावाचक के आदेश के पालन करने का दृश्य देख सभी की जमकर सरहाना की. कहा कि अधिक भीड़ में प्रशासन के द्वारा कथा को कई जगहों पर बंद कर दिया गया, लेकिन यहां प्रशासन ने कथा को जारी रखा, इसके लिए जिला व पुलिस प्रशासन बधाई के पात्र हैं. वहीं पूरे ब्रह्मांड की व्यवस्था को व्यवस्थित रखने वाले शिव की कथा में कुव्यवस्था हो ऐसा संभव नहीं है.

हाइलाइट्स

शिव महापुराण कथा में पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव, ओम नमः शिवाय के उद्घोष से गूंजा कथा स्थल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel