संवाददाता,देवघर : देवी संपत मंडल के तत्वावधान में आयोजित अतिरुद्र महायज्ञ व श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन गुरुवार को सुबह से ही यज्ञ स्थल पर भक्तों का तांता लगा रहा. यज्ञ स्थल की परिक्रमा करने वालों की काफी भीड़ देखी गयी. यज्ञ में महिलाओं की बड़ी संख्या में सहभागिता ने कार्यक्रम को और भी आध्यात्मिक बना दिया. सुबह अरणी मंथन से प्रज्वलित पवित्र अग्नि को वैदिक विधि-विधान के साथ 108 कुंडों में स्थापित किया गया है. यज्ञ में मुख्य यजमान राजेश सतनाली वाला मौजूद थे. दूसरे दिन दसों दिशाओं और चारों द्वारों का पूजन कर विद्वान पंडितों द्वारा मंगलाचरण व वैदिक मंत्रोच्चार शुरू हुआ. इसके बाद 108 पंडितों ने 108 यजमानों और उनकी पत्नियों संग भगवान शिव को आहुतियां अर्पित कीं. यज्ञ स्थल ओम नम: शिवाय से गुंजायमान होेता रहा. दोपहर तीन बजे शुरू हुआ भागवत कथा दोपहर तीन बजे से श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत हुई. दिल्ली के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित रमाकांत मिश्रा ने अपने मधुर, भावपूर्ण और संगीतमय प्रवचन से श्रद्धालुओं को कथा-रस में सराबोर कर दिया. परीक्षित-शुक संवाद, कपिल- देवहूति संवाद, वराह अवतार और शिव-पार्वती चरित्र के दिव्य प्रसंगों ने लोगों को भाव-विभोर कर दिया. कार्यक्रम के बीच शिव-पार्वती की जीवंत झांकी आकर्षण का केंद्र बनी. शाम सात बजे से शुरू हुई सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक सुनील मिश्रा ने शिव, राम और श्रीकृष्ण की वंदना से वातावरण को भक्तिमय बना दिया. उनके भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे. पूरा परिसर भक्ति और आनंद से पुलकित हो उठा. वहीं दिन में सबसे महत्वपूर्ण क्षण महा निर्वाणी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती जी महाराज के आगमन का रहा. उनके चार दिसंबर तक आशीर्वचन देने के निर्णय से श्रद्धालुओं में उत्साह और बढ़ गया है. वहीं शुक्रवार को यज्ञ के अलावा भागवत कथा में ध्रुव चरित्र, अजामिल उपाख्यान, गजेंद्र मोक्ष और वामन अवतार की अमृतमयी कथा के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी. इसके साथ ही लोकप्रिय कलाकार मनोज- अजीत और उनकी टीम भजन-कीर्तन प्रस्तुति होगी. कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक प्रेम कुमार सिंघानिया, अध्यक्ष विनोद कुमार सुल्तानिया, महामंत्री रमेश कुमार बाजला, कोषाध्यक्ष गोपाल चौधरी आदि लगे हैं. हाइलाइट्स अतिरुद्र महायज्ञ व श्रीमद्भागवत कथा का दूसरा दिन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

