14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : इंटर के विद्यार्थियों को दी गयी विदाई, सांस्कृतिक कार्यक्रम से समारोह बना यादगार

एएस महाविद्यालय में इंटर के विद्यार्थियों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया. प्राचार्या डॉ त्रिपुरारी प्रसाद सिंह ने छात्र-छात्राओं को इस मौके पर सफलता के मंत्र दिये.

वरीय संवाददाता, देवघर. एस महाविद्यालय देवघर के विज्ञान संकाय में शनिवार को इंटरमीडिएट कला, विज्ञान व वाणिज्य सत्र 2024-26 के छात्रों को दी गयी भावुक विदाई. छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को सम्मानित किया और शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को यादगार बनाया. कार्यक्रम के अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ त्रिपुरारी प्रसाद सिंह ने छात्रों के स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुए छात्रों की हौसला अफजाई की. उन्होंने आगामी परीक्षाओं में शानदार सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं. वहीं डॉ. जानकी नंदन सिंह ने कहा कि इंटर को अंगीभूत महाविद्यालय से अलग कर दिया गया. उन्होंने सरकार की नीतियों पर चिंता जतायी. मौके पर डॉ. अभय कुमार सिंह, अंग्रेजी विभाग के डॉ. अरविंद कुमार झा, संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. भारती प्रसाद, डॉ. डीपी मंडल व वनस्पति शाखा अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार ने भी छात्रों को संबोधित किया. छात्रा शिवानी कुमारी ने गीत की प्रस्तुति दी, मंच संचालन जिया कुमारी व नवनीत कुमार ने और धन्यवाद ज्ञापन इंटर प्रभारी डॉ. नंदन किशोर द्विवेदी ने किया. मौरे पर अंकिता कुमारी, नव्या कुमारी, अभिषेक शर्मा, अभिषेक अवस्थी, नवनीत कुमार, मिस्टी, सृष्टि, पायल जैन, रिश्ता, ऋषभ, अनुपम, नितेश, सुजीत, प्रशांत, मानसी के अलावा रामकिशोर यादव, निशिकांत यादव, दिलीप मरांडी, सिकंदर दास, पिंटू राम, दीपक मंडल, सुजीत कुमार, देवानंद झा, राज किशोर ठाकुर, राजीव कुमार, सुनील वर्मा, अमित पड़वे, उमेश कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel