11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर : जसीडीह स्टेशन के पार्किंग में ठेकेदार की मनमानी, सवाल करने पर उलझ जाते हैं गाड़ी वालों से

रेलवे के सीटीआई ऋषि कुमार ने प्रभात खबर को बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में पहले से नहीं था, अभी जानकारी मिल रही है.

देवघर : जसीडीह स्टेशन के पार्किंग में अगर लोगों को गाड़ी खड़ी कर कहीं जाना है, तो वे अपनी जिम्मेवारी पर वाहन लगायें. ऐसा कहते हैं वहां के पार्किंग ठेकेदार. इतना ही नहीं, गाड़ी वालों से शुल्क लेकर जो रसीद देते हैं, उस पर न तो पार्किंग शुल्क की राशि लिखी होती है और न ही समय का जिक्र होता है. ऐसे में पार्किंग वालों व गाड़ी वालों के बीच जसीडीह स्टेशन के पार्किंग स्थल पर रोजाना झंझट होता है. साथ ही किस गाड़ी से पार्किंग के एवज में कितने समय के लिए कितना शुल्क लेना है, इससे संबंधित कोई बोर्ड भी जसीडीह स्टेशन के कार पार्किंग स्टैंड में कहीं नहीं लगा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, पार्किंग के ठेकेदार द्वारा दी जाने वाली रसीद पर गाड़ी का पूरा नंबर भी स्पष्ट रूप से नहीं लिखा जाता है. आधा-अधूरा नंबर लिखकर गाड़ी वालों को रसीद थमा दी जाती है. 18 फरवरी को एक कार वाले ने अपनी गाड़ी जसीडीह स्टेशन की कार पार्किंग में खड़ी की, तो उसे बिना शुल्क व बिना समय अंकित रसीद थमा दी गयी. गाड़ी वाले ने इस पर आपत्ति जतायी, तो पार्किंग वाले उक्त गाड़ी वाले से उलझने भी लगे. बाद में गाड़ी वाले ने रसीद पर नजर डाली, तो यह भी उस पर लिखा था कि गाड़ी की चोरी होने पर ठेकेदार की कोई जिम्मेवारी नहीं होगी. गाड़ी वालों को इंश्योरेंस कराकर पार्किंग में आने की बात कही है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि गाड़ी वाले पैसे देकर अपने वाहन पार्किंग में लगाते हैं, तो सारी जवाबदेही पार्किंग वालों की होनी चाहिए. इस मुद्दे पर गाड़ी वाले ने प्रतिरोध किया, तो पार्किंग वाले अड़ गये और उनलोगों के साथ विवाद करने पर तैयार हो गये. रेलवे परिसर में ठेकेदार द्वारा की जा रही मनमानी के बाद भी रेलवे के अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर रेलवे के सीटीआई ऋषि कुमार ने प्रभात खबर को बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में पहले से नहीं था, अभी जानकारी मिल रही है. उन्होंने कहा कि पार्किंग वाले अगर शुल्क व समय से संबंधित बोर्ड नहीं लगाये हैं, तो आकर सीधे कार्रवाई व फाइन करेंगे.


दुर्घटनाग्रस्त वाहन से पुलिस ने जब्त की भारी मात्रा में शराब, चालक मौके से फरार

सारठ थाना क्षेत्र के सारठ-चितरा मुख्य मार्ग पर चरकमारा घोड़वा घाट के पास एक कार का संतुलन बिगड़ने से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना के संबंध राहगीरों ने बताया कि तेज गति से कार चितरा की ओर से आ रही थी. घुमावदार मोड़ पर सुंतलन बिगड़ने पर दुर्घटना हुई. वहीं घटना के बाद चालक वाहन को घटनास्थल पर छोड़ कर मौके से फरार हो गया. राहगीरों ने घटना की सूचना सारठ पुलिस को दी. सूचना पाकर थाना प्रभारी शैलेश कुमार, एएसआई अरविंद सिंह, सुरेश रवानी समेत अन्य पुलिस घटनास्थल पहुंची और जेसीबी मंगवा कर वाहन को थाना लाया. पुलिस द्वारा वाहन का गेट खोलने पर कार में भारी मात्रा में शराब मिली है, जो विभिन्न कंपनियों की हैं. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है कि इतनी शराब कौन कहां से ले जा रहा था और शराब की तस्करी में कौन- कौन शामिल है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel