मधुपुर. शहर के स्टेशन रोड स्थित जीआरपी बैरक के शिव मंदिर प्रांगण में चैत पूर्णिमा पर वार्षिक पूजन का आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार को विशेष पूजा अर्चना के साथ 24 घंटे का अष्टयाम अखंड हरिकीर्तन प्रारंभ हुआ. कीर्तन में हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे…मंत्रोच्चारण से माहौल भक्तिमय बना हुआ है. पूजा को लेकर जीआरपी बैरक में उत्साह का माहौल है. वार्षिक पूजा को लेकर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. शनिवार को हवन यज्ञ में पूर्णाहुति के साथ अष्टयाम का समापन होगा. संध्या में भव्य भंडारा का भी आयोजन किया जायेगा. आयोजन को सफल बनाने में जीआरपी के तमाम अधिकारी व पुलिस जवान लगे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है