प्रतिनिधि, चितरा. चितरा कोलियरी में सोमवार को वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह काफी उत्साह पूर्वक मनाया गया. इस मौके पर इसीएल जोन के विभिन्न कोलियरी से सेफ्टी बोर्ड में शामिल अधिकारियों ने भाग लिया, साथ ही उन्होंने चितरा कोलियरी के विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं दूसरी ओर कोलियरी के गिरजा हाजिरी कार्यालय परिसर में स्थानीय कोलियरी अधिकारियों ने कोल कर्मियों की उपस्थिति में कोल इंडिया का झंडा फहराया, साथ ही कोल इंडिया का गीत प्रसारित किया गया, साथ ही मृतक कोल कर्मियों के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी. इसके पूर्व सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने सुरक्षा की शपथ ली. मौके पर विभिन्न कोलियरी से आये अधिकारी सौरव भट्टाचार्य, सपन कुमार घोष, एमडी यूसुफ खान, आशीष महथा, सबे आलम सहित अन्य अधिकारियों का स्थानीय कोलियरी महाप्रबंधक एके आनंद, खनन अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी, खान सुरक्षा अधिकारी जयकांत चौधरी, हरकनाथ आदि ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया, साथ ही श्रीफल व पौधा देकर भव्य स्वागत किया. स्वागत भाषण के दौरान महाप्रबंधक एके आनंद ने खान सुरक्षा के बारे में कहा कि सभी कोलियरी कर्मी कोई भी वाहन या मशीन स्टार्ट करने के पूर्व वाहन या मशीन को अच्छी तरह से चेक कर लें. उसके बाद ही मशीनों को स्टार्ट करें. कहा कि कोलियरी में जितना जरूरी कोयला उत्पादन करना है, उतना ही आवश्यक है सुरक्षा नियमों का पालन करना है. कहा कि अधिकारी हो या कर्मचारी, सभी को सेफ्टी कीट का प्रयोग करना जरूरी है. अतिथि अधिकारी सौरव भट्टाचार्य समेत अन्य अधिकारियों ने भी सेफ्टी नियमों पर प्रकाश डाला. मौके पर कोलियरी कर्मचारी और कलाकार राजेश राय व पूजा महतो और उनकी टीम ने गीत प्रस्तुत कर कर्मियों को जागरूक किया. वहीं जागरुकता को लेकर कोलियरी कर्मियों ने नाटक का भी मंचन किया. इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोल कर्मियों को अधिकारियों ने ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया. मंच संचालन राजेश राय ने किया. मौके पर दर्जनों अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

