26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पीडीएस डीलरों ने की बकाया कमीशन भुगतान की मांग

बैठक कर विभागीय मंत्री के नाम भेजा मांग पत्र

Audio Book

ऑडियो सुनें

पालोजोरी. जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ की प्रखंड ईकाई के सदस्यों ने बैठक कर छह माह का बकाया कमीशन भुगतान की मांग उठायी. बुधवार को एफसीआइ गोदाम परिसर चंद्रायडीह में प्रखंड अध्यक्ष गोपाल प्रसाद साह की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें संघ के जिलाध्यक्ष अभय चंद्र झा के अलावा पालोजोरी प्रखंड के दर्जनों पीडीएस दुकानदारों ने हिस्सा लिया. बैठक में सभी डीलरों ने एक स्वर में बकाया कमीशन भुगतान की मांग के साथ अपनी समस्याओं को रखा. संघ के सदस्यों ने इस संबंध में खाद्य सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री डॉ इरफान अंसारी के अलावा विभागीय सचिव व निदेशक को आवेदन देकर बकाया कमीशन का भुगतान जल्द करने की मांग उठायी. इस दौरान पीडीएस दुकानदारों ने अपनी बातों को रखते हुआ कहा कि वर्ष 2024 के जनवरी, फरवरी, मार्च व दिसंबर जबकि वर्ष 2025 में जनवरी व फरवरी माह के कमीशन का भुगतान खाद्यान्न वितरण करने के बाद भी नहीं मिला है. इससे पीडीएस दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त है. साथ ही कहा कि जिला में लगभग 20 फीसदी ग्रीन कार्ड होल्डर 6-6 माह से राशन का उठाव नहीं कर रहे हैं. इसके कारण डीलरों को कइ तरह की परेशानियों से जूझना पड़ता है. इसलिए सरकार ऐसे लाभुकों की सूची बनाकर उनका राशन कार्ड रद्द करें. इसके अलावा डीलरों ने डोर स्टेप डिलीवरी के दौरान पीडीएस दुकान में अनाज शॉर्टेज की बात भी उठाई. इसपर जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष सहित अन्य डीलरों ने उच्चाधिकारी से बात करने की बात कही. मौके पर जनवितरण प्रणाली विक्रेता संघ के सदस्य नयन दास, महेन्द्र टुडू, दिलीप टुडू, धनेश्वर हेम्ब्रम, तपन कुमार मंडल, सहदेव मंडल, सुकुमार राय, गोपाल प्रसाद साह, रंजीत कुमार साह, ललिता देवी, ठाकुर मुर्मू, रेखा देवी, संजय कुमार सिंह, अलाउद्दीन अंसारी, निजाम वारसी सहित अन्य डीलर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel