9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : शांतिपूर्वक माहौल में मनायें सरस्वती पूजा, पंडालों में न बजायें अश्लील गाने : मंत्री हफीजुल

मधुपुर विधायक व मंत्री हफीजुल हसन ने गुरुवार को शांति समिति की बैठक में शामिल हुए. उन्होंने सभी से शांतिपूर्वक सरस्वती पूजा मनाने की अपील की और अश्लील गाने नहीं बजाने को कहा.

मधुपुर . सरस्वती पूजा को लेकर गुरुवार को मधुपुर थाना परिसर में प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर मंत्री ने कहा कि सरस्वती पूजा के पंडालों में किसी भी तरह का अश्लील गाना नही बजना चाहिए. पूजा समिति और प्रशासन इस पर विशेष ध्यान रखे. कहा कि पिछले दुर्गा पूजा की भांति सरस्वती पूजा में भी कमेटी का गठन करते हुए विधानसभा क्षेत्र में होने वाले पूजा की निगरानी की जायेगी. ताकि मधुपुर की मधुपुरियत बरकरार रहे.

कहा कि पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न करना सभी का दायित्व है. इसके अलावा पूजा के दौरान पूरे विधानसभा क्षेत्र में कहीं भी कोई अश्लीलता वाले आर्केस्ट्रा का आयोजन नही होना चाहिए. सरस्वती प्रतिमा विसर्जन निर्धारित रूट लाइन के अनुसार ही पूजा कमेटी व प्रशासन के देखरेख में किया जायेगा. कहा कि डीजे, लाइट,पंडाल आदि वाले भी पूजा के व्यवस्था को बनाए रखने में प्रशासन और शांति समिति के सदस्यों का सहयोग करें.

पूजा के दौरान माहौल बिगाड़ने वालों से सख्ती से निबटने पर बनी एकराय

बैठक में लोगों विचार रखते हुए कहा कि पूजा के दौरान या विसर्जन जुलूस में कोई असामाजिक तत्व यदि माहौल खराब करने का प्रयास करेगा तो उससे सख्ती से निपटा जाये. बैठक मेंपूजा के दौरान पर्याप्त पुलिस बल रखने की मांग भी की गयी. बैठक के बाद लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. मौके पर एसडीपीओ सतेंद्र प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय, सीओ यामुन रविदास, बीडीओ अजय कुमार दास, अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डा. मो शाहिद, इंस्पेक्टर इंचार्ज सह थाना प्रभारी त्रिलोचन तामसोई, पूर्व नप अध्यक्ष फ़ैयाज़ केशर व संजय यादव, पूर्व प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, अरविंद कुमार, मोती सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, कन्नू अग्रवाल,संजय शर्मा, हाजी अल्ताफ हुसैन, मो शाहिद उर्फ फेकू, विशम्भर मिश्रा, ऐनुल होदा,अजय सिंह, हाजी रकीब अंसारी, विनोद यादव, मुखिया ललन मिश्रा, समीर आलम, अमरीका यादव, मुकेश यादव व अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel