मधुपुर. शहर के डंगालपाड़ा निवासी चांदनी देवी ने थाना रोड निवासी ज्वेलर्स दुकानदार पर जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. महिला ने पुलिस को बताया कि वे अपने पति के इलाज के लिए अपना सोने का लॉकेट दो फरवरी को ज्वेलर्स दुकानदार नरेश गुप्ता के पास दो प्रतिशत ब्याज पर रखकर पांच हजार रुपये लिया था. पैसा का इंतजाम हो जाने पर उसका पति लॉकेट लाने के 13 फरवरी को दुकान गया और लॉकेट वापस मांगा तो उसने बंधक रसीद के साथ छह हजार रुपये मांगा. इस पर उनके पति ने कहा कि मूलधन व व्याज लेकर पांच हजार एक सौ रुपया होता है, फिर छह हजार रुपया क्यों दे. इस बात को लेकर कहा सुनी होने लगी. इस पर दुकानदार नरेश गुप्ता ने उनके पति को गाली-गलौज करने लगा और कहने लगा कि तुमको पुरा पैसा देना होगा, तभी लॉकेट वापस मिलेगा. जहां जाना है जाओ, जो करना है कर लो. इसी बीच दुकानदार का बेटा बिद्ध गुप्ता उर्फ राजन ने जाति सूचक गंदी-गंदी गालियों देने लगा. दोनों मिलकर अभद्र व्यवहार किया. झगड़ा बढ़ते देख आसपास के लोग इकड्डा होने पर वहां मौजूद लोगों ने झगड़ा छुड़ाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है