संवाददाता, देवघर : जिले भर में आधार कार्ड अपडेट कराने व नया आधार कार्ड बनाने में आ रही समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए डीसी विशाल सागर ने जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की. डीसी ने बताया कि जिले में आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने के लिए कुल 142 जगहों पर केंद्र का संचालन किया जा रहा है. ऐसे में वैसेलोग जिन्होंने अपना आधार कार्ड नहीं बनवाया है या उनके बने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर, पता, उम्र आदि में किसी प्रकार की त्रुटि है तो वे सुधार करा सकते हैं. डीसी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपना आधार कार्ड बनवाने या फिर अपडेट कराने के लिए अपने नजदीकी केंद्र पर जायें, यहां बिना किसी असुविधा का आधार कार्ड बनाया जा रहा है. आधार कार्ड बनवाने या फिर अपडेट कराने में किसी भी प्रकार का समस्या हो तो कॉल सेंटर के नबर- 06432-235719 पर कॉल कर जानकारी दे सकते हैं. आधार कार्ड से संबंधित समस्याओं के निदान के लिए मोबाइल नंबर 7004841561 पर वाहट्स एप कर जानकारी दे सकते हैं.कुछ केंद्र हैं, जहां पर नया आधार कार्ड के साथ-साथ आधार कार्ड में अपडेट से संबंधित कार्य भी कराये जाते हैं. साथ ही कुछ ऐसे भी केंद्र है जहाां सिर्फ आधार कार्ड में अपडेट से संबंधित कार्य होता है.
नजदीकी आधार केंद्र का पता लिंक से भी लगा सकते हैं
डीसी ने बताया कि नया आधार कार्ड बनाने में कोई शुल्क नहीं है. बायोमैट्रीक अपडेट के लिए (फिंगर प्रिंट, आईरिस, फोटो) के लिए 100 शुल्क लगेगा, लेकिन 05 से 07 वर्ष, 15 से 17 वर्ष के बीच अगर बायोमैट्रीक अपडेट कराना है तो कोई शुल्क की आवश्यकता नहीं है. साथ ही डेमोग्राफिक अपडेट (लिंग, जन्मतिथि, पता, मोबाईल नंबर एवं ई-मेल) व दस्तावेज अपडेट के लिए 50 रुपया का शुल्क लिया जाता है. इसके अलावे आधार केंद्र ढूंढने से जुड़ी समस्या के निदान हेतु Bhuvan का उपयोग कर सकते हैं. अपने क्षेत्र के नजदीकी आधार केंद्र की सही जानकारी व सही स्थान के लिए https://bhuvan-app3.nrsc.gov.in/aadhaar/ लिंक का उपयोग कर सकते है.यहां आधार कार्ड बनाने के साथ-साथ होता है अपडेट
देवघर प्रखंड : बैंक ऑफ बड़ोदा (वीआइपी चौक ), बैंक ऑफ इंडिया (आसाम एक्सेस रोड), केनरा बैंक टावर चौक, रेखा भवन केजी रोड बरमसिया, पंजाब नेशनल बैंक मंदिर मोड़ (आसाम एक्सेस रोड), प्रखंड कार्यालय देवघर, हेड पोस्ट ऑफिस देवघर व सत्संग नगर पोस्ट ऑफिसमधुपुर प्रखंड : बैंक ऑफ इंडिया गांधी चौक, प्रखंड कार्यालय मधुपुर, बीआरसी कार्यालय मधुपुर, एसबीआई मधुपुर
मोहनपुर प्रखंड : प्रखंड कार्यालय मोहनपुरसारठ प्रखंड : बीआरसी सारठ व प्रखंड कार्यालय
करौं प्रखंड : उपडाकघर, प्रखंड कार्यालय व बीआरसी कार्यालय.पालोजोरी प्रखंड : पीइसी पालोजोरी व बीआरसी कार्यालय, प्रखंड कार्यालय
सोनरायठाड़ी प्रखंड : प्रखंड कार्यालय व बीआरसी कार्यालय.देवीपुर प्रखण्डः पंचायत भवन रामूडीह व बीआरसी कार्यालय.
मारगोमुंडा प्रखंड : प्रखंड कार्यालय व बीआरसी कार्यालय फागो व यूएचएस पंदनियांआधार कार्ड में सुधार करवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
जन्मतिथि सुधार के लिए : जन्म प्रमाण पत्र, मैट्रिक प्रमाण पत्र, मार्कशीट, पासपोर्ट आदि में कोई एकपते में सुधार के लिए : वोटर कार्ड, राशन कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के अलावा मुखिया स्तर से जारी प्रमाण पत्र में कोई एक
हाइलाइट्स
आधार कार्ड बनवाने या फिर अपडेट कराने में समस्या होने पर हेल्प लाइन नंबर 06432-235719 कॉल करने की अपील दें जानकारीः उपायुक्त
आधार कार्ड से संबंधित समस्याओं के निदान के लिए मोबाइल नंबर 7004841561 पर वाहट्स एप कर जानकारी दे सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है