देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र में 13 अगस्त को तिरंगा यात्रा को लेकर केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर शनिवार को मथुरापुर के गौरी गौशाला में हुसैनाबाद मंडल कमेटी की एक बैठक हुई. इस अवसर पर हुसैनाबाद मंडल के सभी बूथ कमिटी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से 13 अगस्त को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कसाठी पुल से बरगुनिया रामरायडीह दुबे मंडा होते हुए मानपुर गांव तक जायेगी. मौके पर भाजपा जिला प्रभारी के रूप में नवल किशोर राय, मंडल अध्यक्ष आमोद सिंह, महामंत्री राजेंद्र राय, उपाध्यक्ष त्रिपुरारी दास, सुधीर कुमार यादव, हरिओम शरण आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

