मधुपुर. शहर समेत ग्रामीण अंचलों में रामनवमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शहर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही. लोगों ने अपने घरों व मंदिरों में महावीरी पताका की विधिवत पूजा-अर्चना कर स्थापित किया. वहीं, रामनवमी पर विभिन्न अखाड़ा समितियों ने भव्य जुलूस निकाला. जुलूस में जय श्रीराम के जयघोष से वातावरण भक्तिमय बना हुआ था. अखाड़ा समितियों ने शाम में गांधी चौक, डालमिया कूप पुलपार, खलासी मोहल्ला, डंगालपाड़ा, मीना बाजार, ठठेरा मोहल्ला, धोबी पाड़ा, मछुआटांड़, टिटहियाबांक, लालगढ़ समेत प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर, साप्तर, कुर्मीडीह, मोहनपुर, पाथरोल, रंगासिरसा समेत अन्य जगहों में अखाड़ा समिति के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने एक बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाया. थाना से अनुज्ञप्ति प्राप्त कर अखाड़ा समितियों ने अपने मोहल्ले में शोभा यात्रा निकाली. अखाड़ा का मुख्य आकर्षण का केंद्र शहर के गांधी चौक, खलासी मोहल्ला व डालमिया कूप रहा. जहां लोगों ने जुलूस निकालकर अखाड़ा खेला. इसको लेकर पुलिस-प्रशासन भी चौकस रहा. शहर के विभिन्न मार्गों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. गश्ती दल के द्वारा मोहल्लों का भ्रमण किया जा रहा था. खिलाड़ियों के लिए डालमिया कूप, गांधी चौक व खलासी मोहल्ला में पानी व चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया गया था. इस दौरान एसडीओ राजीव कुमार, एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद व इंस्पेक्टर इंचार्ज, बीडीओ अजय कुमार दास, सीओ यामुन रविदास आदि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रमुख सड़कों की गश्ती कर निरीक्षण किया गया. ——————- रामनवमी पर निकाली गयी भव्य शोभा यात्रा, खिलाड़ियों ने दिखाये हैरतअंगेज करतब
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है