वरीय संवाददाता, देवघर : कुंडा-सत्संग बाइपास रोड पर कुंडा थाना क्षेत्र में कोरियासा गांव के पास रविवार को एक ट्रिपल लोड बाइक से कुचलकर नौ वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के विरोध में मुआवजा की मांग को लेकर लोगों ने करीब साढ़े चार घंटे तक सड़क जाम कर दिया. इस क्रम में रात करीब 8:30 बजे विधायक सुरेश पासवान घटनास्थल पर पहुंचे. उन्हें मृतक के परिजन को 25000 रुपये व घायल परिवार को 5000 रुपये मुआवजा दिलाने के आश्वासन दिया गया. इसके बाद मृतक व घायल परिवार को समझाकर जाम हटवाया गया. जानकारी के मुताबिक, मृतका नौ वर्षीय पायल कुमारी व घायल अनुष्का कोरियासा की रहने वाली है. फिलहाल अनुष्का का इलाज सदर अस्पताल में भर्ती कर कराया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया गया कि दोनों बच्ची घर के पास सड़क पार कर रही थी, तभी तेज रफ्तार बाइक पर सवार तीन युवकों ने दोनों को धक्का मार दिया. हादसे में बाइक सवार भी गिरकर घायल हो गये. घायल बाइक सवारों में अमित साह, सूरज साह व पंकज रवानी शामिल हैं. बाइक सवार तीनों नगर थाना क्षेत्र के बरियारबांधी के रहनेवाले हैं. उक्त तीनों किसी शीतल पेय कंपनी में काम करते हैं. घायल अमित का इलाज कहीं प्राइवेट क्लिनिक में कराया जा रहा है. वहीं उसके दो साथियों पंकज व सूरज को कुंडा थाने की पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है. आसपास के लोगों ने आकर बाइक सवार व बाइक को पकड़ा था और बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया. घटना के बाद दोनों बच्चियों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने पायल को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर मृतका के शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर कुंडा थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाकर जाम हटाने का प्रयास किया. कहा कि कानूनी प्रावधान के तहत हर संभव मुआवजा दिलाया जायेगा, लेकिन लोग तत्काल मुआवजा दिए जाने की मांग पर अड़े रहे. इस बारे में वरीय अधिकारियों से बात की गयी. लोग मौके पर विधायक के पहुंचने का इंतजार करते रहे. इसके बाद विधायक सुरेश पासवान मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया. वहीं उन्होंने मृतक के परिजनों को अपनी ओर से 25 हजार और घायल के परिवार को 5000 देने की घोषणा की, लेकिन उसके बाद भी लोग सरकारी स्तर पर मुआवजा दिये जाने की मांग को लेकर अड़े रहे. लगभग साढ़े चार घंटे तक जाम लगा रहा. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियां फंस गयी. काफी समझाने के बाद लोगों ने रात करीब 8:30 बजे सड़क जाम हटाया. उसके बाद मृतका के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. विधायक ने कहा कि घटना बहुत ही दुखद है. प्रशासन ने भी घटना के बाद पूरी मुस्तैदी से काम की व चालक को पकड़ लिया. वहीं बाइक भी जब्त कर लिया गया है. यहां आकर लोगों से बात किया. सरकार के द्वारा जो भी अनुदान राशि होगा, उसके लिए प्रयास किया जायेगा. लोगों ने घटनास्थल के समीप ब्रेकर बनवाने की मांग की है. इस सिलसिले में प्रशासन के अधिकारियों से बात हुई है. घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो, इसकाे लेकर हर संभव प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है