मधुपुर. गिरिडीह से विगत 30 मार्च को ट्रक समेत चोरी हुआ लाखों का छड़ पुलिस ने मारगोमुंडा थाना क्षेत्र रामपुर स्थित एक क्रशर व पाथरोल थाना क्षेत्र के लालगढ़ और एक अन्य गांव से बरामद किया है. बताया जाता है कि रामपुर से 50 क्विंटल छड़ चोरी का बरामद हुआ है. जबकि पाथरोल थाना क्षेत्र से भी चोरी का दो ट्रैक्टर छड़ बरामद हुआ है. शेष छड़ की बरामदगी के लिए पुलिस पूछताछ व छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि उक्त छड़ 30 मार्च को गिरिडीह से बिहार के पूर्णिया के लिए निकला था. इसके बाद से ही छड़ समेत ट्रक गायब था. ट्रक में कुल 30 टन 80 किलो छड़ था, जिसका अनुमानित कीमत तकरीबन 18 लाख रुपया आंका जा रहा है. बताया जाता है कि मारगोमुंडा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रामपुर गांव के मां मनसा क्रशर से पुलिस ने बालमुकुंद कंपनी का 50 क्विंटल से अधिक छड़ बरामद किया. वहीं, पाथरोल पुलिस ने गस्ती के दौरान अवैध छड़ से लदा एक ट्रैक्टर पकड़ा है. इसके अलावा एक अन्य गांव से एक ट्रैक्टर छड़ बरामद किया है. पाथरोल से बरामद छड़ को मधुपुर थाना लाया गया है. बताया जाता है कि पुलिस गुप्त सूचना पर कार्रवाई की है. घटना को लेकर गिरिडीह के शर्मा ट्रांसपोटर के संचालक विकास शर्मा ने 5 अप्रैल को गिरिडीह मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज कराया था. जिसमें बताया गया था कि ट्रक संख्या जेएच 10 सीबी- 3800 से बालमुकुंद स्पंज आयरन कारखाना से छड़ लोड किया था. जिसे पूर्णिया जाना था, लेकिन दो अप्रैल से ही चालक का मोबाइल नंबर से बात नहीं हुआ. जबकि मालिक उलटे सीधे बात करने लगा. आरोप लगाया कि चालक व मालिक मिलकर छड़ को कहीं गायब कर दिया है. उक्त मामले में ही पुलिस ने छड़ को बरामद किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है