10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कॉलेज में शोक सभा कर पूर्व प्राचार्य को दी गयी श्रद्धांजलि

मधुपुर महाविद्यालय परिसर में शोक सभा का आयोजन

मधुपुर. मधुपुर महाविद्यालय परिसर में शनिवार को शोक सभा आयोजित कर कॉलेज के पूर्व प्रभारी प्राचार्य सह पूर्व सांसद प्रो सलाउद्दीन अंसारी को श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि वे 1 जुलाई 1970 को व्याख्याता के रूप में एएस कॉलेज देवघर के वाणिज्य विभाग में योगदान दिये थे. 15 अप्रैल 1989 को उनका स्थानांतरण मधुपुर महाविद्यालय में हुआ. वे मार्च 2005 से अप्रैल 2008 तक मधुपुर महाविद्यालय के प्राचार्य पद के दायित्व का निर्वहन कुशलता पूर्वक किये थे. इससे पूर्व 1985 से 1989 तक वे गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से सांसद भी रह चुके थे. वे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवं यूको बैंक के निदेशक के पद को भी सुशोभित किए थे. स्वर्गीय अंसारी मृदुभाषी, उत्तम कोटि के शिक्षक थे. सादा जीवन और सरल स्वभाव उनके व्यक्तित्व का अंग था. मौके पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ रत्नाकर भारती, डॉ रंजीत कुमार, अनीता गुआ हेंब्रम, महेंद्र एक्का, डॉ अश्वनी कुमार, रंजीत कुमार प्रसाद, डॉ यतेंद्र झा, उमेश कुमार, आशुतोष कुमार, डॉ अनसूया कुमारी, डॉ मनीषा मधु बिलुंग, डॉ श्वेता साहदेव, संगीता कुमारी, पूनम कुजूर, विश्वजीत मिश्रा, अमरनाथ मिश्रा, आशुतोष लाला, प्रियतोष लाला, सिकंदर यादव, बच्चन प्रसाद राय, संजय शर्मा, दिवाकर प्रसाद सिंह, पलटन हांसदा, मो खुर्शीद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel