सीओ सह बीडीओ से मांगा गया है संदिग्ध युवकों का पारिवारिक स्टेटस
Advertisement
पुलिस खंगाल रही अपराधियों की कुंडली
सीओ सह बीडीओ से मांगा गया है संदिग्ध युवकों का पारिवारिक स्टेटस तीन गांवों के दर्जनों संदिग्धों की तैयार की जा रही प्रोफाइल एक जून को गिरफ्तार किये गये थे दो साइबर क्राइम के आरोपित शामिल था पंद्रह साल का एक नाबालिग दोनों ने किया था कई लोगों के नाम का खुलासा सारठ : सारठ […]
तीन गांवों के दर्जनों संदिग्धों की तैयार की जा रही प्रोफाइल
एक जून को गिरफ्तार किये गये थे दो साइबर क्राइम के आरोपित
शामिल था पंद्रह साल का एक नाबालिग
दोनों ने किया था कई लोगों के नाम का खुलासा
सारठ : सारठ पुलिस ने साइबर अपराध में संलिप्त तीन गांवों के दर्जनों संदिग्धों की प्रोफाइल तैयार करने मे जुट गयी है. इसको लेकर सारठ पुलिस ने बीडीओ सह सीओ कार्यालय को पत्र लिखा है. जिसमें थाना क्षेत्र के रानीबांध, नयाखरना एवं जमुनीयाटांड गांव के दर्जनों युवकों के पारिवारिक स्टेटस की जानकारी मांगी है. जिसमें बिंदुवार कहा गया है कि उक्त परिवारों की पांच वर्ष पूर्व आर्थिक स्थिति कैसी थी, कौन-कौन से परिवार बीपीएल श्रेणी में आते हैं,
उनके मकान पक्के थे या कच्चे आदि समेत कई बिंदुओं पर पत्र लिखा गया है. शीघ्र ही जानकारी मांगी गयी है. बताते चलें कि एक जून को सारठ थाना क्षेत्र के नयाखरना गांव से साइबर आरोपी संतोष मेहरा एवं एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया था. जिसमें पुलिस के समक्ष आरोपितों ने स्वीकार किया था कि वे लोग साइबर अपराध में लिप्त हैं. उन्होंने आसपास के दर्जनों युवकों के नाम का पुलिस के समक्ष खुलासा भी किया था जो उनके साथ साइबर अपराध में लगे हैं. आरोपितों ने स्वीकार किया था कि वे एटीएम ऑफिसर बनकर लोगों से उनके डेबिट कार्ड का नंबर व पिन मांग लेते हैं. उसके बाद ऑनलाइन खरीदारी कर उनके खाते के पैसे उड़ा लेते हैं.
कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी एनडी राय ने बताया कि रानीबांध, नयाखरना एंव जमुनीटांड के लगभग पांच दर्जन युवाओं का नाम पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ मे आया है. जिनके द्वारा एटीएम ऑफिसर बन कर ठगी का कार्य करते हैं. इन युवाओं की घरेलू स्थिति की जानकारी जुटायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement