कामयाबी. देर रात पुलिस ने पिंडारी गांव में की छापेमारी
Advertisement
चोरी की बाइक बरामद खरीदने वाले को जेल
कामयाबी. देर रात पुलिस ने पिंडारी गांव में की छापेमारी सारठ में हो रही लगातार बाइक चोरी के बाद पुलिस सक्रिय हुई है. बाइक चोर गिरोह पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है सारठ : शुक्रवार की देर रात सारठ थाना प्रभारी एनडी राय ने गुप्त सूचना के आधार पर पिंडारी गांव में छापेमारी की. […]
सारठ में हो रही लगातार बाइक चोरी के बाद पुलिस सक्रिय हुई है. बाइक चोर गिरोह पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है
सारठ : शुक्रवार की देर रात सारठ थाना प्रभारी एनडी राय ने गुप्त सूचना के आधार पर पिंडारी गांव में छापेमारी की. इस दौरान ग्रामीण अताउल उर्फ आतो मियां के घर से पुलिस ने एक बाइक बरामद की. कागजात मांगने पर वह नहीं दिखा सका. चोरी की बाइक खरीदने के आरोप में आतो मियां के खिलाफ कांड संख्या 83/2017 की धारा 414 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया. वहीं कैराबांक निवासी आरिफ अंसारी व लकड़ाखोंदा निवासी फिरोज अंसारी को भी नामजद आरोपित बनाया है.
दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि पिंडारी गांव में आतो मियां के घर से लाल रंग की हीरो होंडा स्प्लेंडर (जेएच15जे2322) मिली. कागजात नहीं दिखा पाने पर पूछताछ की तो बताया कि उसने यह बाइक सारठ थाना क्षेत्र के ही कैराबांक निवासी आरिफ अंसारी व लकड़ाखोंदा गांव के फिरोज अंसारी से बाइक खरीदी है. उन दोनों ने बताया था कि बाइक चोरी की है लेकिन कहां से चुरायी यह जानकारी नहीं दी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आतो मियां को जेल भेज दिया.
कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी एनडी राय ने बताया कि सारठ में हो रही बाइक चोरी की घटना की पड़ताल में पुलिस लगी हुई है. जल्द ही बाइक चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे. छापेमारी में एएसआइ ललन कुमार, अब्दुल कलाम अंसारी आदि थे.
एक ही दिन में हुई थी दो बाइक की चोरी
पिंडारी गांव के आतो मियां के घर से मिली बाइक
मांगने पर कागजात नहीं दिखा सका आरोपित
दो अन्य आरिफ व फिरोज को भी बनाया गया है नामजद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement