जसीडीह: पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन से ट्रॉली बैग समेत हजारों रुपये के सामान की चोरी कर ली गयी. इसकी प्राथमिकी जसीडीह जीआरपी में दर्ज करायी गयी है. बिहार अंतर्गत समस्तीपुर जिला के नंदनी गांव निवासी योगेश कुमार ने शिकायत में बताया है कि अपने परिवार के साथ ट्रेन नंबर 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन के एस 9 बोगी सीट नंबर 46 व 48 पर पटना से सवार होकर राउरकेला जा रहा था.
इसी क्रम में किऊल स्टेशन के समीप उनका ट्रॉली बैग चोरी हो गया. बैग में 19 हजार नगद के साथ, सोने की चेन, मंगलसूत्र, कानबाली, एटीएम, कपड़ा समेत कई अन्य सामान था. यह भी कहा गया है कि चोरों ने घटना के बाद देवघर के श्याम बाजार स्थित एटीएम से 19 हजार रुपये की निकासी भी कर ली है. घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर संबंधित थाना को भेज दिया है.

