undefined
मधुपुर (देवघर) : कृषि मंत्री रणधीरसिंह मधुपुर में कुछ अलग अंदाज में दिखे. मधुपुर में आयोजित शतचण्डी महायज्ञ के दौरान एक कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने धार्मिक गीत पर जमकर डांस किया. स्टेज में उनका साथ एक महिला भजन गायिका दे रही थीं.खोरठा गाने के धुन पर कृषि मंत्री जब थिरके तो उन्हें देख लोग मंत्रमुग्ध हो गये. मंत्री धोती और टी शर्ट पहने हुए थे.
सारठ प्रखंड के शहरजोरी स्थित अपने पैतृक गांव में चल रहे यज्ञ के दौरान आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी थी. इस दौरान वहां उत्सव के माहौल में मंत्री खुद को नाचने से रोक नहीं पाये.