मोहनपुर. घाेरमारा के हैं सभी आरोपित
Advertisement
पुलिस को सौंपे सात साइबर ठगों के नाम
मोहनपुर. घाेरमारा के हैं सभी आरोपित देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा के सात साइबर ठगों के नाम छत्तीसगढ़ पुलिस ने मोहनपुर थाने की पुलिस को सौंपे हैं. इसमें घोरमारा बाजार के हैकर घोरमारा ऊपर टोला के छह साइबर ठगों के नाम हैं. साइबर ठगों में एक चौकीदार पुत्र का भी नाम शामिल है, […]
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा के सात साइबर ठगों के नाम छत्तीसगढ़ पुलिस ने मोहनपुर थाने की पुलिस को सौंपे हैं. इसमें घोरमारा बाजार के हैकर घोरमारा ऊपर टोला के छह साइबर ठगों के नाम हैं. साइबर ठगों में एक चौकीदार पुत्र का भी नाम शामिल है, छत्तीसगढ़ पुलिस की रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने इन साइबरों ठगी खोजबीन के लिए मोहनपुर पुलिस को सूची सौंपी है. पिछले माह घोरमारा बाजार से छत्तीसगढ़ के रायपुर पुलिस द्वारा साइबर ठगी के आरोप में गौरव साह व सुमन मंडल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अन्य साइबर ठगों की तलाश में जुट गयी है
छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस इलाके के 50 से अधिक साइबर ठगों की पूरी प्रोफाइल तैयार की है. छत्तीसगढ़ पुलिस पूरी तैयारी के साथ इस इलाके में बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है, इसलिए स्थानीय पुलिस से भी सहयोग की अपेक्षा की गयी है. मोहनपुर थाने की पुलिस सातों साइबर ठगों की पूरी गतिविधियों के बारे में पता लगाने में जुट गयी है, उसके बाद ही छत्तीसगढ़ पुलिस को सूचना दी जायेगी.
छत्तीसगढ़ पुलिस ने हजारीबाग पुलिस से भी घोरमारा उपर टोला के साइबर ठगों की सूची मांगी है, जिन्हें हजारीबाग पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. छत्तीसगढ़ पुलिस को सिमरजोर गांव के दो साइबर ठगों की भी तलाश है, इन दोनों साइबर ठगों के खाते में लाखों रुपये ट्रांसफर का पता छत्तीसगढ़ पुलिस को चला था, सूत्रों के अनुसार दोनों साइबर ठगों ने देवघर शहर में अक्सर रहने वाले घाेरमारा बाजार के एक बड़े हैकर के साथ मिलकर अनजान व्यक्ति के बैंक एकाउंट को हैक कर पैसे का ट्रांसफर किया है. एक माह पहले छत्तीसगढ़ पुलिस घोरमारा बाजार भी उक्त हैकर की तलाश में गयी थी. लेकिन पुलिस के चुंगल में हैकर नहीं आ सका.
छत्तीसगढ़ पुलिस ने इलाके के 50 से अधिक साइबर ठगों की तैयार की है पूरी प्रोफाइल
मोहनपुर पुलिस सातों साइबर ठगों की पूरी गतिविधियों के बारे में लगा रही है पता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement