देवघर : गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल देवघर के 93 छात्र साइंस एवं 24 छात्र कॉमर्स संकाय 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. साइंस संकाय में कुमारी दीपा ने 89 फीसदी अंक तथा कॉमर्स संकाय में अमन शर्मा ने 87.2 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल टॉपर रहे. परीक्षा में कुल नौ छात्रों को कंपार्ट लगा है. साइंस संकाय में ऋषभ सिन्हा ने 88.6 फीसदी,
अंकित कुमार झा ने 87.8 फीसदी, तमन्न बनर्जी ने 87.8 फीसदी, विक्रम राज ने 87 फीसदी एवं अनुपम आनंद ने 86.8 फीसदी अंक हासिल किया है. कॉमर्स संकाय में सुनीता कुमारी ने 79.2 फीसदी, सिमरन कुमारी ने 77.4 फीसदी, आख्या सोनम ने 76.81 फीसदी एवं अर्नव कुमार ने 72.46 फीसदी अंक हासिल किया है.